‘लोकसभा चुनाव में हुई थी धांधली, चुनाव आयोग मर चुका है’, EC पर राहुल गांधी का सबसे बड़ा अटैक

Rahul Gandhi Slams Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर चुनाव प्रणाली पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारत की चुनावी व्यवस्था मर चुकी है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए देश की चुनावी सिस्टम पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, ‘भारत की चुनाव प्रणाली पहले ही मर चुकी है.’ राहुल गांधी ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भारी धांधली हुई, जिससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बेहद मामूली बहुमत दिलाया गया.
कांग्रेस पेश करेगी धांधली के सबूत
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में वह सबूत पेश करेगी जिससे यह साबित हो जाएगा कि लोकसभा चुनाव को कैसे और किस तरह से प्रभावित किया गया. उन्होंने कहा, ‘हम आपको आने वाले कुछ दिनों में दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव में कैसे धांधली की जा सकती है और की भी गई.’ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बहुत ही कम बहुमत से सत्ता में आई है.
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘सच यह है कि अगर 15 सीटों पर धांधली न होती, तो आज नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते.’ उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को निष्प्रभावी बताते हुए कहा कि ‘भारत में चुनाव प्रणाली अब खत्म हो चुकी है.’