Rahul Gandhi On Donald Trump: ट्रंप ने भारत के लिए कहा- डेड इकॉनमी, राहुल गांधी सुनकर हो गए खुश, बोले- ‘फैक्ट है, दुनिया जानती है’

Rahul Gandhi On Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान को लेकर राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस विवादास्पद बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने भारत को मृत अर्थव्यवस्था बताया था. राहुल गांधी ने कहा कि ये बयान सच्चाई को दर्शाता है, जिसे केवल भारत सरकार ही मानने से इनकार करती है.
ट्रंप के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हां वह सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है. हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने फैक्ट सामने रखा. पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है. बीजेपी ने अडानी की मदद के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है.”
राहुल गांधी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, “भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है. पीएम मोदी ने इसे अडानी-मोदी साझेदारी, नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण जीएसटी, असफल ‘असेम्बल इन इंडिया’, एमएसएमई का सफाया और किसानों को बर्बाद कर खत्म कर दिया है. उन्होंने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि उनके पास नौकरियां नहीं हैं.”