महाराष्ट्र के अमरावती में हैरान करने वाला मामला, बच्ची के पेट से निकला आधा किलो बालों का गुच्छा

Amravati News: अमरावती में 10 साल की लड़की को पाचन संबंधी दिक्कत के बाद 20 दिन पहले अस्पताल लाया गया था. ये बच्ची पिछले पांच-छह महीनों से उल्टी होने और भूख न लगने शिकायत कर रही थी.
महाराष्ट्र के अमरावती में बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. डॉक्टरों ने सर्जरी कर एक बच्ची के पेट से आधा किलो बाल निकाला है. अमरावती शहर में 10 वर्षीय लड़की द्वारा पाचन संबंधी समस्याओं की शिकायत किए जाने के बाद उसकी सर्जरी कर पेट से लगभग आधा किलोग्राम बालों का गुच्छा निकाला गया. लड़की के पेट में बालों का ढेर एक गेंद की तरह जमा हो गया था. बच्ची ने पांच-छह महीने से उल्टी होने की शिकायत कर रही थी. डॉक्टरों ने इस संबंध में जानकारी दी.
एक प्राइवेट अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई. इस अस्पताल में कार्यरत बाल रोग सर्जन डॉ. उषा गजभिये ने मंगलवार (29 जुलाई) को जानकारी दी कि बच्ची ने उन्हें बताया था कि उसे लंबे समय से बाल खाने की आदत थी.
पेट से निकला आधा किलो बालों का गुच्छा
- पाचन संबंधी दिक्कत के बाद लड़की को 20 दिन पहले अस्पताल लाया गया था.
- 10 साल की लड़की पिछले पांच-छह महीनों से उल्टी, भूख न लगने शिकायत की थी
- पीड़ित लड़की का वजन भी कम हो रहा था.
- मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद लड़की ने डॉ. गजभिये को बताया कि वह बाल खाती है.
- डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल जांच से पता चला कि उसके पेट में बालों का ढेर एक गेंद की तरह जमा हो गया था
- सर्जरी कर पेट से लगभग आधा किलोग्राम बालों का गुच्छा निकाला गया
जल्द ही अस्पताल से लड़की को मिल जाएगी छुट्टी- डॉक्टर
डॉक्टर ने कहा, ‘‘हमने उसका ऑपरेशन करने का फैसला किया और कुछ दिन पहले की गई सर्जरी के दौरान उसके पेट में लगभग आधा किलो बालों का गुच्छा पाया गया.’’डॉ. गजभिये ने आगे बताया कि बालों का गुच्छा सफलतापूर्वक निकाल दिया गया और अब लड़की ठीक से खाना खा पा रही है और उसे कोई और समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि लड़की को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.