सर्व शोषित समाज संघ एवम सारथी फाउंडेशन जम्मू में संगठन की कमान सुमित टंडन को दे सकता है !

आज सर्व शोषित समाज संघ एवम सारथी फाउंडेशन की अहम बैठक हुईं जिस में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम कुमार थापर जी नॉर्थ जोन के हेड श्री नेत्र सिंह नाभा जी ओर राष्ट्रीय महासचिव कंवलजीत सिंह जी संस्थापक एवं एसेक्टिव डायरेक्टर सचिन कुमार जी ओर वरिष्ठ मेंबर भी थे इस में संगठन की तरफ से सरदार कंवलजीत सिंह जी ने जम्मू के लिए लंबे समय से मांग उठ रही थी कि वह पे समाज सेवा के लिए संगठन को ओर मजबूत बनाने के लिए किसी ऐसे समाज सेवक को संगठन की तरफ से चुना जाए जो जम्मू जोन मे समाज की सेवा कर सके गरीब मजदूर बेसहारा असहाय को बिना की भेद भाव के इंसानियत को पहले समझे जिस के दिल मे सिर्फ लोगों के प्रति प्यार हो इस लिए जम्मू जोन के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुईं। इस में सरदार कंवलजीत सिंह जी ने दो तीन। नामो को प्रस्ताव में रखा ओर नॉर्थ जोन के हेड श्री नेत्र सिंह नाभा जी को दिया श्री नाभा जी ने इस को बैठक मे श्री विक्रम कुमार थापर संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के सामने रखा इस में सब से प्रमुख नाम जो सामने आया है वो श्री सुमित टंडन जी का है
सुमित टंडन जी जम्मू के चर्चित चेहरा ओर नाम है समाज की सेवा पिछले कुछ वर्षों से वो करते आए है इस में सुमित टंडन जी की टीम बहुत समाज सेवा करती रही है और अब उन को यह बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है जल्दी इस पे संगठन की तरफ से फैसला लिया जाएगा!