सेकेंड क्लास में बुक कराया है टिकट तो चेक कर लें बैग का वजन, ट्रेन में इतना ही सामान ले जा सकते हैं आप

Train Luggage Rules: सफर पर निकलने से पहले जान लें सामान ले जाने को लेकर जरूरी बात. वरना ट्रेन में आपका सामान बन सकता है परेशानी की वजह. जान लें क्या है लिमिट.
देशभर में रोजाना करोडों की संख्या में लोग ट्रेन से सफऱ करते हैं. इन लोगों के लिए रेलवे की ओर से रोजाना कई हजार ट्रेनें चलाई जाती है. ट्रेन में यात्रा के दौारन यात्रियों के लिए कई नियन तय किए गए होते हैं. जिनमें एक नियम लगेज को लेकर भी है. लोग अक्सर यही सोचते हैं कि ट्रेन में जितना मर्जी हो उतना बैग ले जा सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. रेलवे के नियम हैं और इनका पालन जरूरी है.
कुछ तय लिमिट है जिससे ज्यादा हुआ तो जुर्माना देना पड़ सकता है. कई बार टीटीई सामान देखकर सीधे पूछताछ शुरू कर देता है और अगर सामान ज्यादा होता है तो परेशानी हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं सेकेंड क्लास में कितना सामान ले जाने की छूट है और कब आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है. पूरे नियम जानकर ही निकले सफर पर.
अगर आप ट्रेन के सेकेंड क्लास में सफर कर रहे हैं. तो फिर आपको ट्रेन में लगेज लिमिट के बारे में पता होना चाहिए. आपको बता दें सेकेंड क्लास में सफर करने वाले यात्री अधिकतम 35 किलो तक सामान बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के ले जा सकते हैं. वहीं अगर आपका सामान 35 किलो से ज्यादा और 70 किलो तक है. तो एक्सट्रा चार्ज देना होगा. लेकिन आपको बता दें अगर वजन 70 किलो से ज्यादा हुआ.